हरिद्वार में मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़

0

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। बता दे कि हर वर्ष की तरह इस बार भी आज मकर संक्रांति के दिन से साल का पहला स्नान शुरू हो गया है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था के इंतजाम पुलिस द्वारा किए गए हैं।

बीते शनिवार को नोडल अधिकारी के तौर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति तथा लोहड़ी के पर्व पर घाटों की तरफ भीड़ बढ़ जाती है काफी अधिक मात्रा में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं जिसके लिए पुलिस प्रशासन को तैयार रहना होगा। प्रत्येक जोन अधिकारी अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड़ बढ़ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे और यदि लापरवाही हुई तो बड़ी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है इसलिए सभी को अपनी जिम्मेदारियो का दृढ़ता एवं संयम के साथ निर्वहन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला का कहना था कि यातायात प्लान का पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सही रूप से चले। बता दे कि धर्म नगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति के पर्व पर देश के कई क्षेत्रों से श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं इसलिए पुलिस प्रशासन ने यहां पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *