राम जन्मभूमि के निर्माण में योगदान कभी भी नहीं भूला जा सकता

0


सम्मानित हिंदू धर्म रक्षकों हिंदू पुरोधा माननीय कल्याण सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे। परन्तु उनका हिंदुत्व जब तक पृथ्वी रहेगी तब तक रहेगा।
मित्रों राम जन्मभूमि के निर्माण में उनका योगदान कभी भी नहीं भूला जा सकता न भुलाया जा सकता
🚩 मित्रों आपका ध्यान जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कल्याण सिंह जीते उस समय उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में खाली स्थान आतंकवाद अपनी जड़े जमा चुका था उसकी दहशत का यह माहौल था कि देहरादून से हरिद्वार हरिद्वार से नजीबाबाद जसपुर काशीपुर रुद्रपुर गदरपुर टनकपुर आदि क्षेत्रों में 6:00 बजे बाद आने जाने में लोग डरते थे जिसके कारण इस क्षेत्र को नागा पुलिस के हवाले कर दिया गया अब आप समझ सकते हैं कि खाली स्थान का आतंकवाद इतना भयानक था मैंने 1992 मैं माननीय कल्याण सिंह जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के समक्ष अपनी बात रखी उन्हीं की आज्ञा से हिमाचल प्रदेश के गुरुद्वारा पोंटा साहिब से खालिस्तान आतंकवाद के के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए 15 दिन की यात्रा निकाली जिस का समापन उधम सिंह नगर नानकमत्ता के गुरुद्वारे में समाप्त इस दौरान हमें क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का मौका मिला उस दौरान खालिस्तान टाइगर फोर्स की तरफ से मुझे जान से मारने की धमकी भी मिली फिर भी मैंने उत्तराखंड में खालिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपनी मुहिम जारी तराई क्षेत्र में खालिस्तानी आतंकवाद पर मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी ने कठोर निर्णय लेकर के आतंकवाद को नेस्तनाबूद किया और तराई में एक अमन चैन की जिंदगी लोगों को जी यह उनका एक राष्ट्रवाद का एक चेहरा थे ऐसे महानायक को अपने भाव भीनी श्रद्धांजलि करते हुए जय श्री राम जय हिंद जय उत्तराखंड जय बद्री विशाल कहता हूं 🚩🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *