हरकी पैड़ी से लेकर आसपास के बाजार कावड़ियों से पैक नजर आ रहा है।

0

हरिद्वार कावड़ियों के जलसैलाब उमड़ने से हरिद्वार के अधिकतर हिस्सों में कावड़ियों का कब्जा हो गया है। हरकी पैड़ी से लेकर आसपास के बाजार कावड़ियों से पैक नजर आ रहा है।

Police Kawar route plan get fail

पुलिस प्रशासन लक्सर की ओर से आ रहे कावड़ियों को शंकरचौक की तरफ से हाईवे पर भेज रही है। तो वही दोपहिए वहां वाले कावड़ियों को कावड़ पटरी और शहर के अंदर से भेज रहे है। कावड़ यात्रा के 10 वें दिन कावड़ियों का आंकड़ा 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंच गया है और अनुमान लगाया जा रहा है की शुक्रवार को यह आंकड़ा 4 करोड़ को पर कर जाएगा ।

Police Kawar route plan get fail

शंकराचौक से सिंहद्वार, गुरुकुल कांगड़ी वीवी के पास फ्लाईओवर, ज्वालापुर से बहादराबाद, हाईवे पर कावड़ियों के वाहन खड़े है। हाईवे के अलावा कृष्णानगर, जगजीतपुर, भगतवंतपुरम, अभिशेकनगर, संदेशनगर, गुरु बख्श बिहार, हनुमंत पुरम, मिश्रा गार्डन, ऋषिकुल आदि समस्त क्षेत्र कावड़ियों के वाहनों से पैक हो चुके है।
ट्रक,ट्रैक्टर,ट्रॉली और दोपहिए वाहन के साथ ही कावड़िए पैदल ही गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे है।

Police Kawar route plan get fail

एसएसपी अजय सिंह ने कावड़ियों के बारे में बताते हुए कहा की गुरुवार को शाम 6 बजे तक लगभग 68 लाख 70 हजार कावड़िए अपने घरों के लिए रावण अहुए। पुलिस प्रशासन की माने तो कावड़ यात्रा के पहले दिन 1 लकी 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 हजार, तीसरे दिन 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार, पांचवे दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार, सातवे दिन 45 लाख 10 हजार, आठवें दिन 51 लाख 20 हजार, नौवे दिन 67 लाख कावड़िए गंगाजल भरकर अपने घरों को रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *