सरकारों ने कोरोना काल मैं व्यापारियों की कोई मदद नहीं की,

0


हल्द्वानी ,गोलापार,,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज गोलापार के एक निजी वेंकट हाल मैं संपन्न हुई,बैठक मैं बोलते हुए संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि कोरोना काल से व्यापारियों का कारोबार मैं खासा असर पड़ा है,कई कारोबारी अभी भी संभल नहीं पा रहे हैं,बाबजूद इसके सरकारों ने व्यापारियों की कोई मदत नही की, जबकि व्यापारियों ने हमेशा सरकारों को सहयोग किया,उन्होंने कहा की संगठन की निष्क्रिय इकाइयों व पदाधिकारियों मैं शीघ्र फेर बदल किया जाएगा,
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल व संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानीने की,
बैठक मैं अल्मोड़ा इकाई के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने कहा सेंपलिग के नाम पर जगह जगह व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, जबकि गेटों से माल धड़ल्ले जा रहा है गांव देहात के दुकानदार जो माल उनको सप्लाय हो रहा है उसी को बेचते है,
संरक्षक ऐन बी गुणवंत ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया,कार्यक्रम संयोजक मुकेश बेलवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने हमेशा व्यापारी हित मैं काम किया है,आगे भी करेंगे,
आफताब हुसैन, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,रमेश जोशी , हेम भट्ट, जगमोहन चिलवाल ने भी कहा कि संगठन लगातार प्रगति कर रहा है,
चोरगलिया अध्यक्ष दीप चंद्र थुवाल,कोटा बाग अध्यक्ष विनोद बधानी, गोलापार अध्यक्ष पंकज कुमार,बैल पड़ाव अध्यक्ष अनिल बधानी, हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,यातायात नगर अध्यक्ष राजकुमार नेगी, हल्द्वानी ग्रामिन अध्यक्ष हर्ष जलाल,जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल,युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता,जिला युवा अध्यक्ष रवि गुप्ता, ने कहा कि सरकार उनको राहत पैकेज दे,
बैठक मैं मौजूद शंकर जोशी, रेवाधर बृज वासी, आशा शुक्ला, शशि वर्मा, राकेश अग्रवाल,कुमायूं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा,काजल खत्री,संभू दत्त कवि दयाल,जगजीत सिंह चड्ढा, जाकिर सिद्दकी,हिमांशु मेर,अजय सिजवाली, पुरन सिंह पुना,अनिल नेगी,दिग्विजय सिंह,भुवन दानी,सुमित जोशी,राजेंद्र अधिकारी,संजय प्रगाई,अंकित गुप्ता,सुशील भट्ट,मुकेश दुर्गा पाल,दया किशन शर्मा,प्रीतम जीना,बीना कुंवर रेनू केसरवानी,मनोरमा बिष्ट,बसंत सनवाल, अल्का साह,विकल बावड़ी,विजय गुप्ता,भूपेश बिष्ट,निखिल सुनाल,सहित कई लोगों ने बैठक मैं शिरकत की,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *