स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी अपनी जान को दांव पर लगाकर नदी को पार कर रहे

0

हल्द्वानी के गौलापार स्थित बरसातों में बहने वाली सूखी नदी उफान पर है, आलम यह है कि नदी उफान के चलते विजयपुर गांव का संपर्क कट जाता है। जहां ग्रामीणों को आने जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर थोड़ी सी बारिश क्या हुई सूखी नदी उफान पर आ जाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि नदी उफान पर है स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी अपनी जान को दांव पर लगाकर नदी को पार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है, जहां आने जाने के दौरान नदी पार करने के लिए ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ रही है।

यहां तक कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार पड़ जाए तो उसको कंधे में बैठाकर नदी को पार कराना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है पहाड़ों पर थोड़ी सी बरसात के बाद नदी में भारी मात्रा में पानी आ जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को कई बार नदी के उस पर आने जाने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्रिटिश कालीन विजयपुर गांव में करीब 200 परिवार रहते है। ग्रामीणों द्वारा नदी पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जिसका नतीजा है कि बरसात के समय ग्रामीणों को तीन महीने तक फजीहत उठानी पड़ती है। यहां तक की नदी पार करने के दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन मजबूर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *