बढ़ते तापमान को कम करने की जिद

0

बढ़ते तापमान को कम करने की जिद संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि धरती पर बढ़ता तापमान चिन्ता का विषय है। यह भी कहा गया है कि तापमान वृद्धि मानवता के लिए खतरे का संकेत है । दरअसल आई पी सी सी की रिपोर्ट कहती है कि आने वाले दशक में 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है । जरुरी है कि हम इस बात से सहमत होकर सक्रिय हों। धरती के तापमान को कम करने के लिए हम अपनी भूमिका तय करें। इस भूमिका में हम अपने आसपास हरियाली बढ़ाने के लिए आगे कदम बढ़ाए ।इसके लिए सरलतम उपाय यह है कि फलदार पौधों के बीजों को कूड़ेदान में न फेंकें। बीजों को छोटी-छोटी थैलियों में उगाए । और अपना” ग्रीन बैंक” तैयार करें ताकि समय आने पर उन पौधों को कहीं भी उन्हें रोपा जा सके । हरियाली बढ़ाकर हम धरती का तापमान कम करने में अपना दायित्व पूरा कर सकते हैं । यह सबकी सामूहिक साझेदारी का प्रदर्शन भी है । वरना बड़ा खतरा तो हमारे सामने है ही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *