डेलिगेशन का नेतृत्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं।

0

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिसंबर महीने में होने जा रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उत्तराखंड सरकार का एक डेलिगेशन लंदन के लिए रवाना हो गया है। हालांकि, इस डेलिगेशन का नेतृत्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। चार दिवसीय इस दौरे के दौरान सीएम धामी के नेतृत्व में डेलिगेशन लंदन के तमाम उद्योगपतियों के साथ बैठा करेगा। साथ ही दिसंबर में प्रस्तावित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निमंत्रण देगा।
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को सफल बनाए जाने और अधिक से अधिक निवेश उत्तराखंड में लाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में बैठक करने के साथ ही कई राज्यों में जाकर डेलिगेशन उद्योगपतियों से बातचीत भी कर रही है। लिहाजा, ब्रिटेन में भी डेलिगेशन गया है जो इस चार दिवसीय दौरे के दौरान तय किए गए कार्यक्रमों के अनुसार उद्योगपतियों से उत्तराखंड में निवेश के लिए बातचीत करेगा। लंदन और बर्मिंघम में आईटी, फूड प्रोसेसिंग टूरिज्म, एजुकेशन, हेल्थ केयर के साथ ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उद्योगपतियों की बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *