शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

0

देहरादून

आज दिनांक 05 सितम्बर 2021 को महानगर कांग्रेस देहरादून के अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा द्वारा केन्ट विधानसभा के अंतर्गत इन्जीनियर एन्कलेव में श्रीमती मीना रावत के निवास स्थान पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती पर षिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने न केवल महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति प्राप्त की, बल्कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद को भी सुशोभित किया। वह शुरू से ही एक मेधावी छात्र थे। अपने विद्यार्थी जीवन में ही उन्होंने बाइबल के महत्वपूर्ण अंश याद कर लिए थे, जिसके लिए उन्हें विशिष्ट योग्यता का सम्मान भी प्रदान किया गया था। उन्होंने वीर सावरकर और विवेकानंद के आदर्शों का भी गहन अध्ययन कर लिया था। सन 1902 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण की जिसके लिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई, कला संकाय में स्नातक की परीक्षा में वह प्रथम आए। इसके बाद उन्होंने दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर किया और जल्द ही मद्रास रेजीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक नियुक्त हुए। डॉ. राधाकृष्णन ने अपने लेखों और भाषणों के माध्यम से विश्व को भारतीय दर्शन शास्त्र से परिचित कराया।

समारोह में अनीता शर्मा प्रधानाचार्य, जया बिष्ट प्रधानाचार्य सुदर्षन चैपडा पूर्व प्रधानाचार्य, निर्मला जखमोला, ममता वर्मा, नयानी बिष्ट, रूचि घई, सरिता सबरवाल, अंषु रस्तोगी, कृति रावत, राजकुमार पूर्व विधायक, कोमल वोरा, संगीता गुप्ता, अमृता कौषल, अरूण शर्मा, हरेन्द्र चैधरी, विकास नेगी, यषवन्त ंिसह रावत, अमित रावत, यषवनी रावत, अनुराग गुप्ता, विजेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *